मध्यप्रदेश (Madhaya Pradesh) की राजधानी भोपाल(Bhopal) में पुलिस (police) का फिर क्रूर चेहरा देखने को मिला। मामला पिपलानी थाना क्षेत्र (piplani thana area) का है, यहां उदित गायके (udit gayke) नाम के छात्र से पुलिस मारपीट की, इसके बाद छात्र ने दम तोड़ दिया, पुलिस की मारपीट की सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि उदित (udit gayke) अपने दोस्तों के साथ अवधपुरी से पार्टी करके लौट रहा था।रात करीब 11 बजे, इंद्रपुरी के पास अचानक पुलिस आई…दोस्तों का आरोप है कि पुलिस वालों ने गाली-गलौज की और उदित (udit gayke) के साथ मारपीट शुरू कर दी। डरे हुए दोस्तों का कहना है कि पुलिस ने उनसे 10,000 रुपये की डिमांड भी की थी। कहा जा रहा है उदित (udit gayke) ने कुछ शराब पी रखी थी…लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या नशे में होना पुलिस को किसी की जान लेने की अनुमति देता है? दोस्तों के मुताबिक पुलिस की मारपीट के बाद उल्टियां होने लगीं और उदित ने दम तोड़ दिया। उदित (udit gayke) , बालाघाट के डीएसपी का साला था। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और दो नाम अब सवालों के घेरे में हैं। संतोष बामनिया और सौरभ आर्य,जिन पर मारपीट का आरोप है। ऐसे में देखने होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी गंभीरता से जांच और कार्रवाई करती है। <br /> <br /> <br /> #bhopalpolice #BhopalPoliceBrutality #DSPsBrotherInLawDeath #PoliceAccountability #JusticeForUdit #MadhyaPradeshNews #PoliceReform #BhopalIncident #piplanithana #cmmohanyhadav #bjp #jitupatwari<br /><br />~HT.178~ED.108~CO.360~GR.124~